उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. बुधवार को दिल्ली का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. शीतलहर के साथ ही दिल्ली-NCR में कोहरे ने मुसीबत बढ़ा दी है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की बात कही गई है. अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है.
पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बुधवार सुबह कोहरे की चादर छाई रही. बात अगर अन्य राज्यों के कई इलाकों की करें तो लखनऊ का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और पटना में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मनाली, धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ रहेगा वहीं देहरादून में हल्का कोहरा छाया रहेगा. केरल और माहे में हल्की से मध्यम बारिश का प्रेडिक्शन है.
Mahadev Betting App: महादेव ऐप मामले में गिरफ्तारी, UAE से आरोपी रवि उप्पल को हिरासत में लिया गया