Weather Updates: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में फिलहाल कड़ाके की ठंड (Cold) से राहत नहीं मिलनेवाली है. मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते शीतलहर और सर्दी का सितम जारी रहेगा. राजधानी में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड सर्दी दर्ज किया गया है, जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने सोमवार के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है. राजधानी में बीते रविवार रात भी कड़ाके की ठंड पड़ी, जिससे बचने के लिए लोग कहीं आग का तो कहीं गर्म चाय का सहारा लेते दिखें.
बीते 24 घंटे में दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 8.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि हवा में नमी का स्तर 62 से 92 फीसदी रहा. उधर पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं राजस्थान के कई जिलों में तापमान नौ डिग्री से कम मापा गया और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिन शीतलहर की स्थिति रहेगी. मौसम विभाग ने कहा कि 18 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण सर्दी का सितम बढ़ने का अनुमान है. 19 जनवरी को दिल्ली में बारिश का अनुमान है, जबकि 20 से 22 जनवरी तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश की आशंका है.