राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का सितम जारी है. मौमस विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली समेत उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर पड़ेगी. घने कोहरे के चलते न सिर्फ सड़क हादसे हो रहे हैं. बल्कि दिल्ली में सुबह 10 बजे तक जाम जैसे हालात पैदा हो रहे हैं.
ये भी देखें: ताकि नए साल के जश्न में न पड़े खलल! पब और बार के आसपास दिल्ली पुलिस की खास तैयारी
कई इलाकों में विजिबिलिटी 400-500 मीटर रह गई है, तो वहीं कुछ जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है. ठंड और कोहरे के चलते दिल्ली-NCR में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने यूपी में 24 दिसंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी देखें: मणिपुर के नोनी में पलटी स्कूल बस, 7 छात्रों की मौत और 40 घायल
बता दें कि पहाड़ों की बर्फीली हवाओं के चलते मैदानी इलाकों में ठड का प्रकोप बढ़ गया है. पूरे उत्तर भारत में तापमान काफी गिर गया है. ठंड बढ़ने से जनजीवन पर खासा असर पड़ा है.