Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने लगा है. कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश का क्रम जारी है. बीते रविवार को भी एनसीआर के कई इलाकों से बारिश की खबर सामने आयी, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है. IMD के (IMD Weather Update) मुताबिक कई राज्यों में बारिश होने की आशंका हैं तो वहीं बिहार, झारखण्ड (heatwave in bihar) में भीषण गर्मी के साथ हीटवेव (IMD Alert heatwave) का अलर्ट है. इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून (Mansoon) के थोड़े देर से आने की संभावना है.
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, इन शहरों में बढ़े दाम...!
सोमवार को देश के अधिकांश राज्यों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आस- पास रहने की उम्मीद है साथ ही तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट है. 5 जून को उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश तो वहीं केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.
Pakisatni Drone: भारतीय जवानों ने अटारी में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, जानिए क्या हुआ बरामद?
जहां एक ओर देश के अन्य राज्यों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल लू की चपेट में हैं. यहां अगले 5 दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही सिक्किम, आंध्र प्रदेश में भी 8 जून तक हीटवेव का अलर्ट है.