दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने करवट (weather Update) ली है. मौसम विभाग (weather department) की मानें तो अभी बारिश का दौर जारी रहेगा और 23 मार्च से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम (Jharkhand, West Bengal and Assam) के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी देखे:भारत में बैन प्रो खालिस्तानी ट्विटर हैंडल, अमृतपाल के चाचा को डिब्रूगढ़ जेल लाया गया
दिल्ली-NCR की बात करें तो यहां मौसम का मिजाज 25 मार्च तक ऐसा ही बना रहेगा. 26 मार्च से यहां तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी. फिलहाल दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार को तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, दिल्ली के रिज इलाके में तो पारा लुढ़क कर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 23.7, नोएडा में 24.9 और गुरूग्राम में 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढे: अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- भारत में मानवाधिकार उल्लंघन की कई घटनाएं, लोगों को किया जा रहा है परेशान