राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप (outbreak of cold wave and fog) अपने चरम पर है. कोहरे के चलते कई जगहों पर सुबह के वक्त विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत (North India) के कुछ राज्यों में कोहरा और शीतलहर परेशान कर सकती है. यूपी, पंजाब, हरियाणा के कुछ इलाके अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे की चादर में लिपटे रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Rajasthan Politics: BJP ने अपने फैसले से मारी पलटी, राजस्थान में जारी रहेगी 'जन आक्रोश यात्रा'
वहीं उत्तरी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की उम्मीद है. वहीं मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में आज कई जगहों पर बारिश का अनुमान जताया है.