मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में इस हफ्ते बारिश का अलर्ट जारी किया है. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 14 और 15 अक्टूबर को बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.
हालांकि, आशंका जताई गई है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में अक्टूबर का महीना सामान्य से गर्म रहेगा. दिल्ली में मौसम के करवट लेने की बात कही गई है. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से मानसून की विदाई हो चुकी है.
तटीय कर्नाटक, उत्तरी केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश का प्रेडिक्शन है. पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान में भी गरज के साथ बदरा बरस सकते हैं.
UP News: इटावा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत और तीन घायल, उड़ गए ई- रिक्शा के परखच्चे