Wedding Season: भारत में शादी किसी त्योहार से कम नहीं होती, और इस साल शादी का सीजन ना सिर्फ दुल्हा-दुल्हन बल्कि बाजार और व्यापारियों के लिए भी खास और आकर्षक है. अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) के अनुसार, 4 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच 32 लाख शादियां होने वाली हैं. जो कम से कम ₹3.75 लाख करोड़ का कारोबार पैदा करेगा.
ये भी पढ़ें: Ayush admission scam: यूपी के आयुष एडमिशन घोटाला मामले की होगी CBI जांच! योगी सरकार ने की सिफारिश
इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 2022 में शादी की वजह से होनेवाले कारोबार में कम से कम 200% बढ़ोतरी की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से लगभग 2 साल से ज्यादा वक्त के बाद लोगों को विवाह समारोह आयोजित करने का मौका मिला है.
CAIT की रिसर्च बेस्ड सर्वे के मुताबिक, अकेले दिल्ली में इस सीजन में 3.5 लाख से ज्यादा शादियां होंगी, जिससे करीब 75,000 करोड़ रुपये का बिजनेस होने की संभावना है. ये सर्वे 35 शहरों में 4,302 व्यापारियों और सर्विस प्रोवाइडर के साथ किया गया था.