पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) कीमतों में बुधवार को भी इजाफा हुआ. पेट्रोल के रेट में 80-85 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 70-75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. कुल मिलाकर 9 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में करीब 5 रुपये 60 पैसे रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. देश में 22 मार्च से तेल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई थी...तब से 24 मार्च को छोड़कर हर दिन कीमतों में इजाफा हुआ है,.
दाम बढ़ने के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 101 रुपये 01 पैसे प्रति लीटर और डीजल 92 रुपये 27 पैसे प्रति लीटर पर बिक रहा है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में 115 रुपये 88 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. आइए जान लेते हैं अलग-अलग शहरों में तेल की कीमतें क्या हैं?
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101 रुपये 01 पैसे 92 रुपये 27 पैसे
मुंबई 115 रुपये 88 पैसे 100 रुपये 10 पैसे
चेन्नई 106 रुपये 69 पैसे 96 रुपये 76 पैसे
कोलकाता 110 रुपये 52 पैसे 95 रुपये 42 पैसे
नोएडा 101 रुपये 08 पैसे 92 रुपये 62 पैसे
लखनऊ 100 रुपये 86 पैसे 92 रुपये 42 पैसे
पटना 111 रुपये 68 पैसे 96 रुपये 68 पैसे
ये भी पढें:TOP 10 News: दिल्ली में मौत का सीवर !...मोदी ने दी ममता को नसीहत? देखें सुर्खियां