West Bangel News: पश्चिम बंगाल (West Bangel) के बीरभूम जिले के मलारपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-60 (NH-60) पर भीषण हादसा हुआ . राज्य परिवहन निगम की बस ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी जिससे 9 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ये घटना रामपुरहाट के पास मल्लारपुर में उस समय हुई जब ऑटोरिक्शा की एसबीएसटीसी (SBSTC) बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि ऑटोरिक्शा में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. दमकल विभाग और रामपुरहाट थाने की पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची.
Tejashwi Press Conference: नीतीश के आते ही चमका 'तेजस्वी' का तेज, अंग्रेजों से कर दी BJP की तुलना
बीरभूम के पुलिस अधीक्षक (SP) नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है वो सभी ऑटोरिक्शा पर सवार थे. किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. ऑटो ड्राइवर को गंभीर हालत में रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. गुस्से में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिससे नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया.
Nitish Kumar: हर चुनाव से पहले पलट जाते हैं नीतीश कुमार, जानिए कब-कब पलटी मारी, लेकिन बने रहे CM
प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम (Transport Minister) ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी उन्होने कहा कि सरकारी नियम के मुताबिक परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. बता दें कि ऑटोरिक्शा और तेज रफ्तार में आ रही सरकारी बस की आमने-सामने की टक्कर हुई. यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गये और ऑटो में सवार 9 लोगों की जान चली गई.