पश्चिम बंगाल में 26 जुलाई तक डेंगू के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है.जबकि 4,401 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि इस साल डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. क्योंकि पंचायतें स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पायीं हैं. उन्होंने डेंगू के कारण उत्पन्न स्थिति पर चिंता भी प्रकट की है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. और निजी अस्पतालों में मरीजों का इलाज न किये जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.और उसके साथ ही उन्होंने निजी अस्पतालों से पैसों की चिंता किये बगैर मरीजों का उपचार करने को कहा है.
बनर्जी ने कहा कि यदि अस्पताल स्वास्थ्य कार्ड स्वीकार करने से मना करता है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि डेंगू के ज्यादातर मामले उत्तरी 24 परगना और नादिया जिलों से आ रहे हैं.
वहीं बीजेपी के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय से सदन में डेंगू के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए समय देने का अनुरोध किया. लेकिन जब उनका अनुरोध खारिज कर दिया गया तो उन्होंने सदन से बाहर जाना सही समझा.
ये भी देखें: लव स्टोरी में Whatsapp रिप्लाई 'OK' बन गया किलर... चौंका देगा ये मामला