West Bengal: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में शुक्रवार की देर रात दो निजी होटलों में आग लग गई. ये दोनों होटल अलग-अलग इलाके में स्थित है. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर अभी तक नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि होटलों में से सभी लोगों को समय रहते ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिख रहा कि होटल के किचन में रखा सामान जलकर खाक हो गया है. जले हुए बर्तन और अन्य कई सामान भी नजर आ रहे हैं.