पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन में ड्यूटी पर तैनात कोलकाता पुलिस के कर्मियों को तुरंत परिसर खाली करने का आदेश दिया है जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है. अधिकारी ने बताया कि बोस राजभवन के उत्तरी द्वार के पास स्थित पुलिस चौकी को 'जन मंच' में बदलने की योजना बना रहे हैं.
अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''राज्यपाल ने प्रभारी अधिकारी सहित राजभवन के अंदर तैनात पुलिस अधिकारियों को तत्काल परिसर खाली करने का आदेश दिया है. ''कुछ दिन पहले पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी और राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा के कथित पीड़ितों को बोस से मिलने के लिए राजभवन में प्रवेश करने से रोक दिया था, जबकि राज्यपाल ने इसके लिए लिखित अनुमति दी थी. इसके बाद राज्यपाल का यह आदेश आया है.
Kolkata में बीजेपी ऑफिस के पास मिला संदिग्ध वस्तु, मौके पर बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्ते मौजूद