पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) पर महिला के साथ छेड़छाड़ के लगे आरोप के मामले में अब कोलकाता पुलिस ने एक जांच टीम का गठन किया है. कोलकाता पुलिस के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में गवाहों से बातचीत शुरू की जाएगी. इसके साथ ही राजभवन के CCTV फुटेज शेयर करने का अनुरोध भी किया जा चुका है.
क्या है मामला ?
बता दें कि राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने 3 मई को बंगाल के राज्यपाल पर राजभवन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोलकाता पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
TMC ने लगाया आरोप
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दावा किया कि राज्यपाल बोस पर राजभवन में ही काम करने वाली एक महिला ने छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं और महिला को बोस के खिलाफ शिकायत करने के लिए पुलिस थाने ले जाया गया है.
राज्यपाल बोले- सच्चाई की जीत होगी
राज्यपाल बोस ने कहा कि वो 'मनगढ़ंत आरोपों' से नहीं डरेंगे और 'सच्चाई की जीत होगी.' एक बयान में उन्होंने कहा 'सच्चाई की जीत होगी. मैं गढ़ी गई कहानियों से डरने वाला नहीं हूं. अगर कोई मुझे बदनाम करके कुछ चुनावी लाभ चाहता है तो भगवान उन्हें आशीर्वाद दें लेकिन वे बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ मेरी लड़ाई को नहीं रोक सकते.'
ये भी पढ़ें: Congress को बड़ा झटका, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रहे Arvinder Singh Lovely ने ज्वॉइन की BJP