West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में आखिरी फेज के मतदान खत्म होने के दौरान फिर हिंसा हुई. बंगाल के नादिया में बीजेपी कार्यकर्ता हाफिजुल शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये पूरी वारदात नादिया के चांदपुर इलाके में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हफीजुल ने हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ली थी. उनके परिजनों ने दावा किया है कि इसी वजह से उनकी हत्या कर दी गई. उधर, बीजेपी ने इस घटना के पीछे विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया है.
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि हाफिजुल की हत्या शनिवार शाम को की गई, जब वह अपने चाय की दुकान पर था. दो हमलावर आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. फिलहाल, अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-