पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव शनिवार को खत्म हो गया, लेकिन हिंसा रविवार को भी जारी रही. उत्तर दीनाजपुर जिले में कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. साथ ही तोड़फोड़ भी जारी रहा. इस पर राजनीति भी दिन भर गर्म रही. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी पर हिंसा करवाने के आरोप लगाए. उधर, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पंचायत चुनाव हिंसा के दौरान मुर्शिदाबाद में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की कथित हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की.पंचायत चुनाव हिंसा में हुई मौत पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "कल यहां एक 62 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्या का उद्देश्य यह था कि इन्हें मार कर 3-4 बूथ पर कब्ज़ा किया जा सके. CM ममता बनर्जी अभी कहीं नहीं दिखेंगी, राज्य चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेंगे. बंगाल में और कितने लोग मारे जाएंगे?
पश्चिम बंगाल: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पंचायत चुनाव हिंसा के दौरान मुर्शिदाबाद में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की कथित हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की. पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव हिंसा में हुई मृत्यु पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "कल यहां एक 62 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्या का उद्देश्य यह था कि इन्हें मार कर 3-4 बूथ पर कब्ज़ा किया जा सके. CM ममता बनर्जी अभी कहीं नहीं दिखेंगी, राज्य चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेंगे. बंगाल में और कितने लोग मारे जाएंगे? चुनाव से पहले-चुनाव के बाद हिंसा जारी रहती है. तृणमूल और पुलिस दोनों में कोई फर्क नहीं है, जो काम तृणमूल नहीं कर पाती है वह पुलिस कर देती। इस हत्या के खिलाफ हम सड़क और कोर्ट तक जाएंगे, हम आंदोलन करेंगे."