Land for job scam: आरजेडी प्रमुख लालू यादव (RJD chief Lalu Yadav) और उनके परिवार के कई ठिकानों पर ED ने छापेमारी (ED raided) की है. बता दें लालू और उनके पूरे परिवार पर नौकरी के बदले जमीन घोटाले (Land for job scam) का आरोप है. ED ने इस छापेमारी के बाद कई बड़े दावे किए हैं. इस छापेमारी में 1 करोड़ रुपये की (Rs 1 crore) नकदी, 1900 अमेरिकी डॉलर विदेशी मुद्रा, 540 ग्राम गोल्ड बुलियन और 1.5 किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषण बरामद हुए. छापेमारी में प्रवर्तन निदेशायल को रागिनी यादव और लालू यादव की दोनों बेटियों के घर से करीब 70 लाख रुपए कैश और जेवर मिले हैं.
Land for Jobs Scam: 1,900 अमेरिकी डॉलर, 2 KG सोना... जानें छापेमारी में क्या-क्या मिला?
ईडी का कहना है कि अभी तक की जांच और मिले सबूतों से पता चला है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार द्वारा रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले में पटना और अन्य प्रमुख जगहों पर कई जमीनों का अवैध रूप से अधिग्रहण किया गया था. इन जमीनों का वर्तमान बाजार मूल्य ₹ 200 करोड़ से ज्यादा है. इस संबंध में इन जमीनों के लिए कई बेनामीदारों, फर्जी संस्थाओं और लाभकारी मालिकों की पहचान हुई है.
ED ने बताया कि दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित D-1088 में चार मंजिला बंगला है, ये मैसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है, इसका स्वामित्व और नियंत्रण तेजस्वी प्रसाद यादव और परिवार के पास है. इस संपत्ति को मात्र 4 लाख रुपये में अधिग्रहित करना दिखाया गया था, जिसकी वर्तमान में मार्केट वैल्यू करीब 150 करोड़ रुपये है.