B-20 Summit: आजकल देशभर में जी-20 का ज़िक्र हो रहा है और देश में हर कोई जानने लगा है कि जी-20 समूह क्या है. लेकिन एक टर्म और है जिसका नाम बार-बार लिया जा रहा है और वो है बी-20 (B-20). ऐसे में लोग अक्सर समझ नहीं पाते कि जी-20 और बी-20 में अंतर क्या है, तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि जी-20 और बी-20 में अंतर क्या है और ये किस तरह काम करते हैं.
'G-20' और 'B-20' में अंतर
सबसे पहले बात करते हैं G-20 की, 'ग्रुप ऑफ ट्वेंटी' भी कहा जाता है. यह 19 देशों और यूरोपियन यूनियन का एक समूह है. जी-20 शिखर सम्मेलन में इसके नेता हर साल जुटते हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ाने पर चर्चा करते हैं. बता दें कि B-20 यानी बिजनेस-20 कोई अलग संगठन या ग्रुप नहीं है, बल्कि G-20 का सबसे महत्वपूर्ण समूहों में से एक है, जिसका फोकस आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर है.
यहां भी करें क्लिक: G-20 Summit: क्या है जी-20 और क्यों की गई थी इसकी स्थापना, यहां जानें सबकुछ... ?
कब हुई थी बी-20 का स्थापना ?
बिजनेस 20 (बी20) को साल 2010 में स्थापित किया गया था और ये जी-20 का ही एक मंच है, जो ग्लोबल बिजनेस कम्युनिटी का प्रतिनिधित्व करता है. ये वैश्विक व्यापार समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाला आधिकारिक जी20 संवाद मंच है. इसमें कंपनियां और व्यावसायिक संगठन भी भागीदार हैं.
कैसे काम करता है 'बी-20' ?
बिजनेस 20 वैश्विक कारोबारी समुदाय के साथ आधिकारिक जी20 वार्ता मंच है और इसमें दुनियाभर के प्रमुख कारोबारी, बिजनेस एक्सपर्ट और नीति निर्माता दुनिया के आर्थिक हालातों को बेहतर बनाने कि लए चर्चा करते हैं.
हाल में 25 अगस्त से 27 अगस्त तक भारत में इसका तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन हुआ था. जिसमें दुनियाभर के बिजनेसमेन और एक्सपर्ट शामिल हुए थे और उसकी थीम R.A.I.S.E थी, जिसका मतलबा था- R-रिस्पोंसिबल, A-एक्सेलिरेटेड, I-इनोवेटिव, S-सस्टेनेबल, E-इक्वेटेबल से हैं.