Github पर 'Bulli Bai' नाम के ऐप पर कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो की नीलामी की खबर सामने आने के बीच 'Sulli Deal' का नाम भी एक बार फिर चर्चा में आ गया है. आइए जानते हैं कि Bulli Bai ऐप, और 'Sulli Deal' हैं क्या जिनके नाम सामने आते ही बवाल मच गया
Bulli Bai ऐप्लिकेशन Github पर बनाया गया. यह ऐप मुस्लिम महिलाओं को सोशल मीडिया पर लोगों के लिए 'सौदे' के रूप में पेश कर रहा था. 'Bulli Bai' के ट्विटर हैंडल को निलंबित कर दिया गया है.
इसने सोशल मीडिया चर्चित सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों का दुरुपयोग किया और तस्वीरों के ज़रिए उनकी ऑनलाइन नीलामी लगाई. ऐप को URL Bullibai.github.io पर होस्ट किया गया था.
हालांकि लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर ऐप को शेयर करने के बाद अब इसे हटा दिया गया है. ऐप से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
'Sulli Deals' के बाद अब 'Bulli Bai'! मुस्लिम महिलाओं को बनाया जा रहा है निशाना
ट्विटर पर, 4 जुलाई, 2021 को, कुछ यूजर ने 'Sulli Deals' नाम के एक ऐप्लिकेशन के स्क्रीनशॉट शेयर किए. इसे भी Github पर अज्ञात ग्रुप ने बनाया था. ऐप में एक टैगलाइन थी जिस पर लिखा था "सुल्ली डील ऑफ द डे".
इस टैगलाइन को मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों के साथ लगाया गया है. 'Sulli' महिलाओं के खिलाफ एक अपमानजनक शब्द है. 'Sulli Deal' विवाद सामने आया तो दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की थीं.
Bulli Bai ऐप और Sulli Deals: अब तक हुआ क्या-क्या, पूरी जानकारी यहां लें