भारत G-20 की मेजबानी कर रहा है और इस दौरान क्वाड देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक विदेश मंत्री एस जयशंकर (S jaishankar) की मौजूदगी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रही है. बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken), जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी (Hayashi Yoshimasa) और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग (Penny Wong) ने हिस्सा लिया है.
चीन को क्वाड की मीटिंग से टेंशन
लेकिन क्वाड देशों के नेताओं की बैठक से चीन को परेशानी हो रही है. चीन QUAD को एशियाई नाटो बताकर इसका विरोध करता आया है. दरअसल चीन को हमेशा से डर है कि चारों देश मिलकर उसकी विस्तारवादी नीति को रोक देंगे.
क्या है QUAD ?
क्वाड चार देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का एक समूह है. जिसका मतलब क्वाडिलैटरल सिक्योरिटी डॉयलॉग (Quadrilateral Security Dialogue) है. ये सभी देश समुद्री सुरक्षा और व्यापार के साझा हितों पर एकजुट हुए हैं. माना जाता है कि इसका गठन चीन के गलत इरादों को देखते हुए किया गया है. हालांकि, क्वाड देश कहते हैं कि यह ग्रुप केवल हिंद प्रशांत क्षेत्र के साझा हितों की रक्षा के लिए है.
यहां भी क्लिक करें: Quad Meeting: '21वीं सदी में हिंद प्रशांत क्षेत्र दुनिया की दिशा तय करेगा', बैठक के बाद किसने क्या कहा?