Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट की मौत का सच क्या? पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया

Updated : Aug 27, 2022 18:25
|
Editorji News Desk

Sonali Phogat Death Case: टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में नया ट्विस्ट आया है. गोवा पुलिस (Goa Police) ने सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) व उनके दोस्‍त सुखविंदर पर हत्या का केस दर्ज किया है. हालांकि गुरुवार शाम तक पुलिस ने औपचारिक तौर पर उनकी गिरफ्तारी नहीं की है. पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) का इंतजार कर रही है जिसके गुरुवार देर रात तक आने की संभावना है.    

 बता दें कि शुरू में खबर आई थी कि 42 साल की सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से मौत हुई है लेकिन उनके परिवार वालों ने इस थ्योरी को मानने से इनकार कर दिया. उनके भाई रिंकू ढाका (Rinku Dhaka) ने बुधवार को दावा किया कि उसकी बहन के दो साथियों ने ही उसकी हत्या की है. ढाका ने कहा था कि परिवार पोस्टमॉर्टम की अनुमति तभी देगा जब गोवा पुलिस दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करेगी. ढाका के मुताबिक उनकी बहन ने मौत से कुछ देर पहले उनकी मां, बहन और अपने देवर से बात की थी. तब वह घबराई हुई थी. 

सोनाली के फॉर्महाउस से चीजें गायब

ढाका ने गोवा पुलिस को ये भी बताया कि सोनाली की मौत के बाद उनके हरियाणा स्थित फार्महाउस से सीसीटीवी कैमरा, लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण सामान गायब हो गए. ढाका का दावा है कि तीन साल पहले फोगाट के एक सहयोगी ने उसके खाने में कुछ मिलाकर उसका यौन शोषण किया था और बाद में उसे ब्लैकमेल किया. 

खुलकर नहीं बोल रही गोवा पुलिस

उधर गोवा पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. बुधवार को पुलिस ने सुधीर सांगवान व उनके दोस्‍त सुखविंदर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. उसके बाद देर शाम उन्हें होटल जाने की इजाजत दे दी थी लेकिन उन्हें ताकीद किया था कि वो किसी भी हालत में गोवा छोड़कर न जाएं. दूसरी तरफ अब चूंकि सोनाली का पोस्टामार्टम पूरा हो गया है तो उनके परिजन पार्थिव शरीर को लेकर गोवा से हरियाणा रवाना हो गए हैं. पार्थिव शरीर को पहले दिल्ली लाया जाएगा उसके बाद हिसार ले जाया जाएगा. 

sonali phogat diesSonali Phogatsonali phogat death reasonSonali Phogat Death

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?