Whatsapp ने भारत में 76 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है. Whatsapp का कहना है कि उसकी ओर से आईटी नियम 2021 के उल्लंघन के आरोप में फरवरी के अंदर 76,28,000 Whatsapp अकाउंट को बैन किया गया. इनमें से 14,24,000 अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp ने इससे पहले कभी इतना बड़ा एक्शन नहीं लिया. फरवरी में देश में रिकॉर्ड 16,618 शिकायतें भी दर्ज की गईं. इससे पहले जनवरी में 67,28,000 Whatsapp अकाउंट को बैन किया गया था.
अकाउंट बैन हो जाए तो क्या करें ?
अगर आपका Whatsapp अकाउंट गलती से बैन हो गया है, तो आप वॉट्सऐप ईमेल करके रिव्यू रिक्वेस्ट कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको SMS से 6 डिजिट रजिस्ट्रेशन कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको शिकायत के खिलाफ कुछ दस्तावेज दर्ज करने होंगे.
क्या ना करें-
किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड न कर दें.
फेक मैसेज को क्रॉसचेज करके ही आगे फॉरवर्ड करें.
किसी की निजता के उल्लंन वाले मैसेज को न करें.
जान से मारने या फिर धमकी देने वाले मैसेज न करें.
किसी को परेशान करने वाले मैसेज न करें.
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: समुद्र के नीचे टनल देखकर दंग रह गए अमिताभ, शेयर किया वीडियो