विभिन्न देशों के राजदूतों और राजनयिकों ने वाराणसी से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा की. इस सफर में राजनयिकों के परिजन भी उनके साथ रहे. दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम के राजदूत अरुणकोएमर हार्डियन ने यात्रा के बाद कहा, वंदे भारत में यात्रा का पहली बार मौका मिल, जब से भारत आया हूं तभी से सपना था कि भारत में चलने वाली किसी ट्रेन से यात्रा करूं... यह अब तक एक यादगार अनुभव रहा है.'
बुरुंडी दूतावास के कांसुलर ने भी इस सफर को बेहद शानदार और यादगार बताया. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें विदेशी राजदूतों और राजनयिकों को किताब पढ़ते हुए सफर का आनंद लेते देखा जा सकता है. राजदूतों और राजनयिकों की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के मद्देनजर सिक्योरिटी के तगड़े इंतजाम किए गए थे.
Snowfall in Jammu and Kashmir: ताजा बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर में दिखा ऐसा नजारा, देखें Video