क्या आपको भारतीय करेंसी (Indian currency) के इतिहास की जानकारी है? मसलन आजाद भारत में नोटों की छपाई कब शुरू हुई, करेंसी पर कैसे आई गांधीजी (Mahatma Gandhi) की फोटो, देश में अबतक कितनी बार नोटबंदी हुई? भारत में करेंसी नोट जारी करने का अधिकार सिर्फ RBI के पास है, यानी भारतीय रिजर्व बैंक.
- 1950 में पहली बार 2, 5, 10 और 100 रुपये के नोट छपे
- इन सभी नोटों पर अशोक स्तंभ की तस्वीर छापी गई
- 1953 में नोटों पर हिंदी को प्रमुखता से छापा गया
- 1954 में 1000, 2000 और 10 हजार के नोट जारी
- 1978 में इन नोटों की नोटबंदी कर दी गई
यह भी पढ़ें: Indonesia Fact : इंडोनेशिया की करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर का सच क्या है?
- 1969: पहली बार 100 रु के नोट पर तस्वीर
- महात्मा गांधी के 100वें जन्मदिन पर नोट जारी
- इस नोट में गांधीजी को बैठे हुआ दिखाया गया
- 1987 में गांधी की फोटो वाले 500 के नोट जारी
- 1996 से सभी नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो
बता दें इससे पहले 1 रुपये के नोट पर तेल का कुंआ, 2 रुपये के नोट पर आर्यभट्ट के उपग्रह की तस्वीर, 5 रुपये के नोट पर ट्रैक्टर से खेत जोतता किसान और 10 रुपये के नोट पर कोणार्क मंदिर का चक्र, मोर और शालीमार गार्डन छापे गए.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: 'नोट पर गांधीजी के साथ हों लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर, केजरीवाल की केंद्र से अपील
अब सवाल है कि भारतीय नोट पर छपी तस्वीर के लिए महात्मा गांधी को ही क्यों चुना गया? भारत के आजाद होने के कई सालों बाद तक नोटों पर अशोक स्तंभ या दूसरे प्रतीक छपते रहे. एक रिपोर्ट के मुताबिक गांधीजी की तस्वीर लगाने का फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि उनकी स्वीकार्यता पूरे देश में थी. कहा जाता है कि महात्मा गांधी के अलावा किसी और की तस्वीर छपती तो शायद विवाद हो सकता था.