शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा, 'NTA द्वारा 18 जून को आयोजित UGC-NET परीक्षा में 9 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. प्रथम दृष्टया मंत्रालय ने देखा कि परीक्षा में गड़बड़ी की संभावना थी. मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है. परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी. मामला CBI को सौंप दिया गया है.'
शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यूजीसी-नेट के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली थी. मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए परीक्षा रद्द कर दिया.
बता दें कि 18 जून को UGC-NET की परीक्षा आयोजित हुई थी. लेकिन बाद में इस परीक्षा को एनटीए ने रद्द कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- NEET Exam Row: 'सवाल मेरे पास पहले से थे...' NEET पेपर लीक के आरोपी छात्र अनुराग का बड़ा खुलासा