स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में शनिवार को उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में शरीर के चार हिस्सों पर जख्म के निशान मिले हैं. एम्स के ट्रॉमा सेंटर से आई स्वाति की मेडिकल रिपोर्ट में साफ है कि उनके बाएं पैर में चोट आई है. दाहिनी आंख के नीचे भी चोट के निशान मिले हैं. हालांकि जब वह मेडिकल कराने पहुंची थीं तो उन्होंने बताया था कि उनके सिर में भी चोट लगी है.
रिपोर्ट में 2 तस्वीरों के साथ स्वाति की आंख और पैर पर चोट के निशान का जिक्र किया गया है. दिल्ली पुलिस ने 16 मई को रात 11 बजे स्वाति का मेडिकल AIIMS में करवाया था.
बता दें कि स्वाति ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि 13 मई को जब वह सीएम के आवास पर पहुंचीं थीं तो उनके साथ विभव कुमार ने बदलूकी की और मारपीट की.
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में जो एफआईआर दर्ज कराई थी, उसमें उन्होंने विभव कुमार पर उनके पेट, छाती और पेल्विस एरिया में पैरों से चोट पहुंचाने का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें- 'AAP की चोरी पकड़ी गई, केजरीवाल बेनकाब हो चुके हैं...' Swati Maliwal केस में Nadda का आप पर हमला