प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का मंगलवार को शिलान्यास किया. इस अवसर पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ (Pravind Kumar Jagannath) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रॉस घेब्रेयसस (Tedros Ghebreyesus) भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें| Assembly Elections: सोनिया गांधी के आवास पर PK की 3 दिन में दूसरी बैठक, राहुल गांधी नहीं हुए शामिल
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- ये दुनियाभर में पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला और एकमात्र वैश्विक आउटपोस्ट केंद्र होगा. ये वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में उभरेगा और इससे भारत के ट्रेडिशनल मेडिसिन की पहुंच वैश्विक स्तर पर होगी. ये भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है.