उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) इस वक्त गर्माया हुआ है, जिसका आरोप अतीक अहमद गैंग पर लगा है. वहीं इस हत्याकांड में बम बांधने वाले गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की खूब चर्चा हो रही है. बता दें गुड्डू मुस्लिम ने ही उमेश पाल की हत्या करते वक्त बम बरसाए थे और उसके बम बरसाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. कहा जाता है कि गुड्डू मुस्लिम को बम बांधने और सटीक जगह पर फेंकने (threw bombs during Umesh Pal Murder) में महारात हासिल थी और उसपर कई मामले दर्ज थे.
ये भी कहा जाता है कि गुड्डू 4 से 5 मिनट में बम बनाने और चलती मोटरसाइकिल से निशाना लगा देता था. वहीं अब योगी सरकार का बुलडोजर गुड्डू मुस्लिम के घर पहुंच गया है और उसे ढहाया जा रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Umesh Pal murder case: FIR में जोड़ा गया अतीक के तीसरे बेटे असद का भी नाम