Mukul Rohatgi : देश के जाने माने वकील मुकुल रोहतगी फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल मुकुल रोहतगी ने भारत का अगला अटॉर्नी जनरल (attorney general) बनाए जाने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा कि उनके फैसले के पीछे कोई खास वजह नहीं है. लेकिन क्या आपको पता है मुकुल रोहतगी हैं कौन? क्यों अदालत (court) में उनके नाम का सिक्का चलता है? रोहतगी कोर्ट में एक पेशी के लिए कितनी फीस लेते हैं?
एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकुल रोहतगी एक पेशी की फीस 10 लाख रुपये (Fee Rs 10 lakh) तक लेते हैं. बीएच लोया केस में मुकुल रोहतगी को 1 करोड़ 21 लाख रुपए फीस के मिले थे. वो महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के वकील थे. महाराष्ट्र सरकार ने इस बात का खुलासा एक RTI में किया था.
यह भी पढ़ें: Mukul Rohatgi: अटॉर्नी जनरल बनने से मुकुल रोहतगी का इनकार, थैंक्यू बोल ठुकराया सरकार का प्रस्ताव
मुकुल रोहतगी अधिवक्ता के तौर पर कई महत्वपूर्ण मामलों में पैरवी कर चुके हैं. साल 2002 में हुए गुजरात दंगे (Gujarat riot) में वह गुजरात सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए थे. फर्जी एनकाउंटर (fake encounter) के आरोपों को लेकर उन्होंने गुजरात सरकार की अदालत में पैरवी की थी. साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के पदभार संभालने के बाद उन्हें अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया था.
1. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (aryan khan) का ड्रग मामले वाला केस लड़ा
2. अर्नब गोस्वामी (arnab goswami) को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद उनका भी केस लड़ा
3. झारखंड के CM हेमंत सोरेन का केस लड़े
4. अवैध खनन आवंटन के मामले में की थी पैरवी
5. बेस्ट बेकरी केस, जाहिरा शेख मामला, योगेश गौड़ा मर्डर केस
यह भी पढ़ें: Aryan Khan को जमानत मिलते ही रो पड़े Shah Rukh Khan, मुकुल रोहतगी ने किया खुलासा: रिपोर्ट