Who is Sachin Bishnoi: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Murder Case) के मुख्य आरोपी सचिन विश्नोई (Sachin Bishnoi) को अजरबैजान से गिरफ्तार कर लिया गया है. सचिन को गिरफ्तार कर भारत डिपोर्ट किया गया है जहां इसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. मूसेवाला हत्याकाण्ड में शुरू से ही सचिन विश्नोई का नाम सामने आ रहा था. दरअसल सचिन जेल में बंद खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई (gangster lawrence bishnoi) का भांजा है. ये वही नाम है जिसका भारतीय एजेंन्सी लगातार जिक्र कर रही थी. लेकिन वो एजेंसियों के पहुंच से बाहर था. पुलिस का दावा है कि सचिन के ही कहने पर संदीप उर्फ़ केकड़ा ने मूसेवाला की रेकी की थी. संदीप 'केकड़ा' सचिन का दोस्त है. इस तरह मूसेवाला हत्याकांड के तार सचिन से जुड़े.
Sidhu Moosewala: विदेश में दबोचा सिद्धू मूसेवाला हत्या का मास्टरमाइंड, दिल्ली पुलिस ले आई भारत
पुलिस के दावों के मुताबिक वारदात वाले दिन भी केकड़ा मूसेवाला का फैन बनकर उससे मिलने आया था. उसने मूसेवाला के साथ सेल्फी ली और काफी देर तक वहां रूककर रेकी की. बाद में जैसे ही मूसेवाला घर से निकला तो केकड़ा ने अपने गुर्गो को ये जानकारी दी जिसके बाद हमलावरों ने मूसेवाला को घेरकर मरने की योजना बनाई. फिर जैसे ही मौका मिला हमलावरों ने खौफनाक साजिश को अंजाम दिया.
उधर अजरबैजान में सचिन के पकड़े जाने के बाद मालूम हुआ कि उसका पासपोर्ट भी फर्जी है. उसके पासपोर्ट पर किसी तिलक राज टुटेजा का नाम लिखा है जिसे वो इस्तेमाल कर रहा है. पासपोर्ट में उसके पिता का नाम भी गलत लिखा गया साथ ही घर का पता भी गलत है. बता दें मूसेवाला की हत्या के तार शुरू से ही विदेश से जुड़ते रहें थे.