Mahadev Betting App: कौन है सौरभ चंद्राकर ? कुछ साल पहले बेचता था जूस अब है 5000 करोड़ के घोटले का आरोपी

Updated : Oct 06, 2023 19:46
|
Prashant Sharma

Mahadev Batting App: जो शख्स कुछ साल पहले तक छत्तीसगढ़ में जूस बेचता था, वो आज दुबई में करोड़ों का मालिक है. लॉकडाउन में उस शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि उसने एक-दो हजार करोड़ नहीं बल्कि पूरे 5000 करोड़ का घोटाला कर दिया.

'महादेव बैटिंग ऐप' ये नाम सुर्खियों में है और उसकी वजह है ईडी की छापेमारी. ईडी ने दावा किया है कि महादेव बैटिंग ऐप के जरिए लोगों से ठगी की गई और यो ठगी का जाल 5000 करोड़ का है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि 5000 हजार करोड़ की ठगी करने वाला सौरभ चंद्राकर कौन है ?

कौन हैं सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ?

महादेव बैटिंग एप के जरिए दुनियाभर में लोगों को चूना लगाने वाले ठग का नाम सौरभ चंद्राकर है और उसका साथ देने वाला ठग रवि उप्पल. मात्र 28 साल का सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और कुछ साल पहले तक वो रायपुर में जूस की दुकान चलाता था. उसे शुरू से ही बेशुमार दौलत कमाते का जुनून था, रास्ता चाहे कोई भी हो. शुरू में तो सौरभ चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के कई शहरों में जूस फैक्ट्री के नाम से दुकानें खोलीं और दौलत कमाना शुरू किया. 

अबतक सब ठीक चल रहा था, लेकिन फिर उसे सट्टे की लत लगी. वो ऑफलाइन खूब सट्टा खेलता और खिलाता रहा. इसी बीच देश में लॉकडाउन लग गया. इसी बीच सौरभ चंद्राकर को साथ मिला रवि उप्पल का और फिर दोनों ने मिलकर लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए 'महादेव बैटिंग एप' लॉन्च किया.

कैसे करते थे ठगी ?

'महादेव बैटिंग एप' में पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे विभिन्न लाइव गेम में ऑनलाइन सट्टेबाजी करवाई जाती थी. ये ऐप इस तरह पोपुलर हुआ कि कुछ दिनों में ही इससे करीब 50 लाख लोग जुड़ गए. इस एप में लोग 500 रुपये से लेकर 5 हजार तक का सट्टा लगाते थे. लेकिन ED के मुताबिक इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि फायदा एप के मालिकों को ही होता. शुरू में लोग छोटी-छोटी रकम जीतते. जिससे उन्हें सट्टेबाजी की लत लग लाती और फिर एक बार में ही बड़ी रकम हार जाते. 

यहां भी क्लिक करें:  Mahadev Betting App Scam: कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को भी ED ने भेजा समन

कहां से चल रहा था ठगी का कारोबार ?

महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप पिछले 4 साल से चालू है और इसका हेडक्वार्टर दुबई में था. जबकि इसके कॉल सेंटर श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश से चलाए जा रहे थे. बेटिंग ऐप को 70:30 के लाभ अनुपात पर फ्रेंचाइजी देकर चलाया जाता है. 

ईडी के मुताबिक इस कारोबार में करीब 10 हजार सेविंग बैंक अकाउंट जांच के दायरे में हैं. शातिर तरीके से ये ठग सेविंग अकाउंट का रुपया कॉर्पोरेट अकाउंट में जमा करा लेते थे और फिर हवाला के जरिए दूसरे देशों में भी पैसा भेजा जाता था. 

कैसे ईडी की रडार पर चढ़ा सौरभ चंद्राकर ?

फरवरी 2023 में सौरभ चंद्राकर की UAE के रास अल-खैमा में शादी थी. ये शादी इतनी शाही थी कि इसमें तमाम बॉलीवुड सितारे बुलाए गए थे. जिनमें टाइगर श्राफ, भाग्यश्री, नेहा कक्कड़, कृति खरबंदा, सनी लियोनी जैसे नाम शामिल थे. आरोप है कि इन सभी को शादी में परफॉर्म करने के लिए हवाला के जरिए कैश में पेमेंट किया गया. ईडी के मुताबिक इस शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. और सौरभ चंद्राकर के परिजनों को प्राइवेट जेट से नागपुर से दुबई ले जाया गया था. 

Mahadev Betting App Scam

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?