पश्चिम बंगाल में मतदान से पहले एक बार फिर घमासान की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के दक्षिणी 24 परगना में सातवें चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले यानी कि शुक्रवार को बम से हमला हमला हुआ जिसमें TMC के सात कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हुए हैं.
इस हमले के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और दोषियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है. शनिवार को होने वाली वोटिंग से पहले राज्य में पुलिस और सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं.
बता दें कि इससे पहले भी छह चरणों के मतदान के दौरान BJP और TMC के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आई थीं. दोनों ही पॉलिटिकल पार्टियां हिंसा के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाती रही हैं.
Delhi Water Crisis: सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार, पानी की किल्लत पर कर दी ये मांग