UPSC CSE परीक्षा में इशिता किशोर (Ishita Kishore) ने टॉप किया है. दरअसल इशिता अपने स्कूल टाइम से ही ऑल ऑलराउंडर रही हैं. वह शिक्षा और खेल हर जगह आगे रहती थीं. बता दें इशिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के मशहूर कॉलेज श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Shri Ram College of Commerce) से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसके अलावा इन्होंने 2 साल तक एडवाइजरी के तौर पर एस्टोनिया कंपनी के साथ काम किया है.
इशिता से पूछा गया कि IAS बनने पर क्या बेंचमार्क सेट करेंगी? इस पर इशिता किशोर ने कहा कि जब वो अधिकारी बन जाती हैं, तो वह टीम के साथ मिलकर काम करना पसंद करेंगी. इसके साथ ही वह लीडरशिप की स्किल्स का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर काम करेंगी.