विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने भारत (India) में बनने वाले खांसी-जुकाम के 4 सिरप (Cough-Cold Syrup) को लेकर अलर्ट जारी किया है. WHO ने गांबिया (Gambia) में 66 बच्चों की मौत के बाद ये अलर्ट जारी किया है. साथ ही इसका इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है. WHO का कहना है कि ये सिरफ गांबिया में हुई बच्चों की मौत की वजह हो सकती है. ऐसे में इन चारों सिरप के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
इसे भी पढ़ें: Bharat jodo yatra: पदयात्रा में शामिल हुईं सोनिया गांधी, लंबे वक्त बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में आईं नजर
WHO ने जिन चार सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है, उनमें कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप (Kofexmalin Baby Cough Syrup), प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन (Promethazine Oral Solution), मैग्रीप एन कोल्ड सिरप (Magrip N Cold Syrup) और मकॉफ बेबी कफ सिरप (Makoff Baby Cough Syrup)) हैं. ये सभी भारत में हरियाणा (Haryana) के मेडेन फार्मास्यूटिकल की ओर से बनाए जाते हैं. WHO के मुताबिक कंपनी ने इन चारों उत्पादों की सुरक्षा और क्वालिटी की गारंटी नहीं दी है. WHO ने कहा कि चारों प्रोडक्ट के सैंपल के प्रयोगशाला विश्लेषण इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि उनमें एथिलीन ग्लाइकॉल और डायथिलीन ग्लाइकॉल तय मात्रा से ज्यादा पाया गया.
इसे भी पढ़ें: Kerela News: केरल के पलक्कड़ में दो बसों की जोरदार टक्कर, 9 लोगों की मौत, 38 घायल
ऐसे में एथिलीन ग्लाइकॉल और डायथाइलीन ग्लाइकॉल का सेवन नुकसानदायक साबित हो सकता है. इसके सेवन से सिरदर्द, उल्टी, दस्त, पेट दर्द, पेशाब नहीं होना, मानसिक स्थिति पर असर और किडनी की समस्या हो सकती है. साथ ही इसके सेवन से जान का खतरा भी हो सकता है. WHO ने इन सभी सिरप से तब तक इस्तेमाल से बचने की सलाह दी है, जब तक संबंधित राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरणों की ओर से पूरी तरह जांच नहीं हो जाती है.