महाराष्ट्र की कलंबा सेंट्रल जेल में 70 वर्षीय कैदी मुन्ना उर्फ मोहम्मद अली खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जिसकी जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक 1993 के मुंबई बम विस्फोट का दोषी था. इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच जारी है. खबर है कि मैनहोल के ढक्कन को मोहम्मद अली खान के सिर पर मारा गया.
DIG जेल ने इस मामले पर कहा कि, "हमले के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल सका है. प्रारंभिक जांच में हमलावरों और मुन्ना के बीच लंबी दुश्मनी की बात सामने आई है. बॉम्बे विस्फोट के चार दोषी कलंबा सेंट्रल जेल में हैं और उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें अब रेगुलर कैदियों से अलग करने पर विचार करेंगे. डीआई जी (जेल) स्वाति साठे बोलीं कि अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें अन्य जेलों में शिफ्ट कर देंगे."
UP News: मेरठ में दर्दनाक हादसा, कार सवार चार लोगों की जलकर मौत...क्या है वजह?