Jammu and Kashmir on WHO map: जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और चीन (Pakistan and China) का हिस्सा दिखाए जाने का विवाद एक बार फिर जोर पकड़ रहा है. दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने नक्शे में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और चीन का हिस्सा दिखा दिया है, जिसके बाद ये बहस एक बार फिर तेज हो गई है.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद डॉक्टर शांतनु सेन (Dr Shantanu Sen) ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पीएम मोदी (PM Modi) को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर इसका पुरजोर विरोध करने की मांग की है.
उन्होंने पीएम को लिखी चिट्ठी में लिखा है कि जब कोविड की वैश्विक स्थिति जानने के लिए मैं WHO की वेबसाइट पर गया तो मुझे एक नक्शा दिखा. जब मैंने उसे जूम कर देखा तो मैं चौंक गया, जम्मू-कश्मीर को दो अलग रंगो में दिखाया गया है. जब मैंने भारत के नीले रंग वाले हिस्से के बाद दूसरे हिस्से पर क्लिक किया तो उसमें पाकिस्तान की कोरोना स्थिति नजर आने लगी, जबकि दूसरे हिस्से में चीन का आंकड़ा नजर आने लगा.
गौरतलब है कि इसके बाद टीएमसी सांसद ने पीएम को चिट्ठी लिखकर इसे तुरंत ठीक करवाने की मांग की है. इतना ही नहीं सांसद ने यह भी कहा है कि उन्हें पूछना चाहिए कि इतनी बड़ी गलती कैसे की जा सकती है.