WHO चीफ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि दुनिया में कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक महामारी आनेवाली (Next Pandemic) है. बुधवार को उन्होंने कहा कि दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार हो जाना चाहिए. अदनोम का कहना है कि अगली महामारी कोविड-19 से भी अधिक घातक हो सकती है. जिनेवा में अपनी सालाना हेल्थ कॉन्फ्रेंस में WHO चीफ ने कहा कि आने वाले वक्त में कोरोना से ज्यादा खतरनाक वायरस से कम से कम 2 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है. इस खबर के बाद दुनिया के मेडिकल विशेषज्ञों में हलचल है. बता दें कि पिछले सालों में आई कोविड महामारी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दुनिया को इसके लिए तैयार होना चाहिए और किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. WHO ने 9 प्राइमरी बीमारियों की पहचान की है, जो पब्लिक हेल्थ के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. इन बीमारियों के इलाज की कमी या महामारी पैदा करने की उनकी क्षमता के कारण उन्हें सबसे अधिक जोखिम भरा माना गया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी आने के वक्त दुनिया तैयार नहीं थी, जो एक सदी में सबसे गंभीर स्वास्थ्य संकट बनकर उभरा था. लेकिन अब दुनिया को तैयार रहना चाहिए.
WHO चीफ ने कहा है कि पिछले तीन सालों में कोविड-19 ने हमारी दुनिया को बदल कर रख दिया था. इसमें लगभग 70 लाख लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन हम जानते हैं कि आंकड़े इससे ज्यादा हो सकते हैं, जो करीब 2 करोड़ के आस-पास होगी. उन्होने कहा कि आनेवाले वक्त में हमें सतर्क रहना चाहिए अगर हम परिवर्तन नहीं करेंगे तो कौन करेगा? उन्होने कहा कि आने वाली महामारी दस्तक दे रही है और वो आएगी भी. हमें निर्णायक, सामूहिक और समान रूप से जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए. दुनिया ने कोरोना महामारी की तबाही देखी है ऐसे में नई बीमारी को लेकर अब ये चेतावनी बेहद खौफनाक मानी जा रही है.