Morning News Brief: आज होगा कर्नाटक के सीएम का ऐलान ? 'कान्स' में जलवा दिखाएंगे ये सितारे... देखें TOP 10

Updated : May 16, 2023 08:57
|
Editorji News Desk

कांग्रेस सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है. सिद्धारमैया को शिवकुमार से दोगुने विधायकों का समर्थन हासिल है और सिद्धारमैया को फिर से सीएम बनाया जा सकता है. वहीं डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने पर विचार किया जा रहा है. 

1. कर्नाटक में आज तय हो सकता है CM का नाम,  सिद्धारमैया और शिवकुमार में टक्कर

Karnataka Government formation: कांग्रेस सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है. एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक सिद्धारमैया को शिवकुमार से दोगुने विधायकों का समर्थन हासिल है और सिद्धारमैया को फिर से सीएम बनाया जा सकता है. वहीं डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

2. मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया और राहुल गांधी से सलाह लेंगे

Mallikarjun Khrage: दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक के बाद कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खड़गे सोनिया और राहुल गांधी से सलाह लेंगे. इसके बाद वे शाम तक CM का नाम तय कर लेंगे. 

3. सचिन पायलट को मिला गहलोत सरकार के मंत्री का साथ! 

Rajasthan Politics: सचिन पायलट को मिला गहलोत सरकार के मंत्री का साथ मिला है. राजस्‍थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा क‍ि ‘सरकार का अलाइनमेंट खराब हो गया है और उसने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं.’

4. देशभर में 45 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला, PM Modi 71 हजार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

Rojgar Mela: पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नवनियुक्त 71 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र देंगे. ये नियुक्तियां केंद्रीय सरकारी विभागों राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में की जा रही हैं.

5. राष्ट्रपति चुनाव में कैसे चूक गए एर्दोगन ? अब 'रन ऑफ राउंड' से होगा फैसला

Turkey Presidential Election: तुर्की में राष्ट्रपति चुनाव नतीजों का ऐलान तो हो गया लेकिन जीत के लिए जरूरी 50 फीसदी वोट किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिले हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कहा कि रन ऑफ राउंड के चुनाव कराए जाएंगे. इसमें दोनों पहले और दूसरे स्थान के नेताओं की बीच चुनाव के लिए फिर से वोटिंग होगी. तुर्की में दूसरे राउंड की यह वोटिंग 28 मई को तय की गई है. 

6. पाकिस्तान में खूनी झड़प में 16 लोगों की गई जान

16 killed in Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सोमवार को एक कोयला खदान दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई. जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पाक पुलिस की जानकारी के मुताबिक घटना पेशावर (Peshawar) से करीब 35 किलोमीटर दूर कोहाट जिले के डेरा आदम खेक इलाके की है. 

7.  'भारत में अफगानिस्तान के नए राजदूत की नियुक्ति की खबर बेबुनियाद है और भ्रामक'

Afghanistan Ambassador: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के भारत में नए राजदूत की नियुक्ति की खबरों पर बवाल मचा हुआ है. हालांकि इस बात का खंडन खुद अशरफ गनी सरकार के वक्त भारत में नियुक्त राजदूत फरीद मामुन्दजई (Farid Mamumdzay) ने किया है. 

8. अंतराष्ट्रीय बाजार में महंगा हुआ कच्चा तेल, बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price on 16th May 2023: अंतराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद डब्लूटीआई क्रूड ऑयल के दामों में 0.44 फीसदी उछाल आई है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 71.41 डॉलर प्रति बैरल की दर से मिल रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.04 फीसदी बढ़कर 75.56 डॉलर प्रति बैरल कारोबार कर रहा है.

9. प्लेऑफ में पहुंची गुजरात टाइटंस, हैदराबाद के लिए खत्म हुआ सफर

IPL 2023 POINTS TABLE: आईपीएल 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराया है. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. गुजरात के 13 मैचों में 9 जीत के साथ कुल 18 अंक हैं.

10. अनुष्का शर्मा समेत ये बॉलीवुड स्टार्स इस साल कान रेड कारपेट पर करेंगे डेब्यू

Cannes Film Festival 2023: 16 मई से लेकर 27 मई तक कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है। हर साल इस रेड कारपेट पर कई सेलेब्स अपना डेब्यू करते हैं. अनुष्का शर्मा के अलावा पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी इस बार कान के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी. 

यहां भी क्लिक करें: Karnataka Government formation: कर्नाटक में आज तय हो सकता है CM का नाम,क्या बोले सिद्धारमैया और शिवकुमार?

Karnataka CM

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?