मिडल ईस्ट में भारतीय उड़ानों के GPS सिग्नल खोने को लेकर भारतीय एजेंसियां चिंतित हैं. इसे लेकर शुक्रवार को विमान निगरानी संस्था यानी डीजीसीए (DGCA) ने एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सर्कुलर जारी किया है. ये एडवाइजरी मध्य पूर्व में ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के जाम होने और स्पूफिंग के खतरों से निपटने के लिए जारी की गई है.
बता दें कि इस एडवाइजरी में विमान ऑपरेटर्स, पायलट, एयर नेविगेशन सर्विस प्रोवाइटर (ANSP) और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के लिए व्यापक उपाय और एक्शन प्लान दिए गए हैं. ये जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.
उन्होंने बताया कि मध्य पूर्वी हवाई क्षेत्र के जीएनएसएस (GNSS) के हस्तक्षेप की बढ़ती रिपोर्ट्स के मद्देनजर और 4 अक्यूबर को डीजीसीए द्वारा एक आंतरिक समिति की स्थापना के बाद ये परिपत्र जारी किया गया है. ये सर्कुलर सभी विमान ऑपरेटर्स और एयर नेविगेशन सर्विस प्रोवाइडर (एएएसपी) और एएआई पर लागू है.
इसे भी पढ़ें- Odisha: 2 हजार KM. की दूरी तय कर महाराष्ट्र से ओडिशा पहुंचा बंगाल टाइगर, उपयुक्त क्षेत्र की कर रहा तलाश