यूपी में बीजेपी के बड़े नेता एके शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुके हैं. जबकि गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ऐलान कर चुके हैं कि यूपी चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि योगी राज्य के लिए उपयुक्त हैं.
फिर क्यों बीजेपी के यह नेता एके शर्मा को यूपी का सीएम बनाने की शपथ ले रहे हैं?
दरअसल यूपी बीजेपी में उपाध्यक्ष एके शर्मा को प्रोजेक्ट करने वाले यह कोई साधारण नेता नहीं हैं
कौन हैं हरिनारायण राजभर
ये बीजेपी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर हैं
2014 में यह पूर्वी यूपी के घोसी संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे हैं
यह 1991 से बीजेपी में हैं, बीजेपी की सरकारों में मंत्री भी रहे हैं
सबसे बढ़कर इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है
राजभर का यह बयान सिर्फ भावना में बहकर दिया गया हल्का बयान माना जाए या किसी बड़ी रणनीति का हिस्सा?
तो आइए जानते हैं कि एके शर्मा हैं कौन, जिनका नाम यूपी के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर लिया जा रहा है?
कौन हैं एके शर्मा
शर्मा गुजरात कैडर के पूर्व IAS ऑफिसर हैं
इन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर बीते साल बीजेपी जॉइन की
IAS ऑफिसर के तौर पर, शर्मा ने मोदी संग करीब से काम किया है
पहले उनके मुख्यमंत्री रहते गुजरात में और फिर बाद में पीएमओ में
पीएम मोदी के साथ उनका नाता करीब 20 साल पुराना है
बीते साल, ऐसी अटकलें थीं कि उन्हें यूपी में डिप्टी सीएम बनाया जाएगा
बाद में, शर्मा को राज्य में बीजेपी उपाध्यक्ष का पद मिला
कमाल की बात ये है कि जब राजभर (Harinarayan Rajbhar) ने बीजेपी के एक मंच से उन्हें सीएम बनाने की बात कही, तब एके शर्मा ने हाथ जोड़कर इसे एक तरह से स्वीकृति भी दी.
हालांकि, तबसे उन्होंने इसपर कुछ कहा नहीं है लेकिन इस राजनीतिक चुप्पी के साए में चल क्या रहा है? यह एक बड़ा सवाल है