Rajnath Singh On Rahul Gandhi: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन (Fawad Chaudhry) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rajnath Singh) की तारीफ करके उनकी मुसीबतें बढ़ा दी हैं. अब इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की भी एंट्री हुई है. उनका कहना है कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री का राहुल गांधी की तारीफ करना बड़ी चिंता का विषय है और कांग्रेस को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.
राहुल गांधी के अंदर दम नहीं- राजनाथ सिंह
PTI से बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अंदर कोई दम नहीं है, जबकि उनकी पार्टी चुनावी लाभ के लिए हिंदू-मुस्लिम के बीच विभाजन पैदा करने का प्रयास कर आग से खेल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस धार्मिक आधार पर तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहती है. वे मुस्लिम समुदाय को केवल वोट बैंक के रूप में देखते हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पाकिस्तान के नेता और इमरान खान सरकार में मंत्री रह चुके चौधरी फवाद हुसैन ने पिछले एक हफ्ते में दो बार राहुल गांधी की तारीफ की है. फवाद हुसैन ने शनिवार (4 मई 2024) को एक्स (X) पर लिखा था 'राहुल गांधी में अपने परदादा जवाहरलाल की तरह एक समाजवादी भावना है, विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्याएं एक जैसी हैं. राहुल साहब ने अपने आखिरी भाषण में कहा कि 30 या 50 परिवार भारत के 70% हिस्से के मालिक हैं. धन तो पाकिस्तान में है, जहां केवल पाक बिजनेस काउंसिल नामक एक बिजनेस क्लब और कुछ रियल एस्टेट सेठों के पास पाक धन का 75% हिस्सा है.. धन का उचित वितरण पूंजीवाद की सबसे बड़ी चुनौती है.'
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav के रोड शो के बाद मैनपुरी में हुड़दंग, सपा के 100 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज