देश में इन दिनों दंगों की संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है...हालांकि इसकी वजहें जांच के बाद ही सामने आएंगी...लेकिन MP के संवेदनशील इलाके बुरहानपुर से जो खबर सामने आई है वो आपको चौंकाने के लिए काफी है...
दरअसल शहर के मालीवाड़ा के हनुमान मंदिर में बीते 2 मई को भगवान हनुमान की मूर्ति की आंखें फूटी हुई और साथ ही रामदेव बाबा (राजस्थान के लोक देवता) की मूर्ति के हाथ भी टूटे हुए मिले थे....मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया...पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो पता चला कि मंदिर में मूर्तियों का अंगभंग करने वाला कोई और नहीं बल्कि BJP नेता प्रहलाद पटेल का भतीजा दिवाकर चौहान है...तनाव फैलने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने दो घंटे के ही उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया..जहां से उसे खंडवा जेल भेज दिया गया.
कांग्रेस ने क्या आरोप लगाए
28 साल के सतीश की गिरफ्तारी को लेकर अब MP कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने शिवराज सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं...उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर BJP नेता का रिश्तेदार नहीं पकड़ा जाता तो शहर में अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती और ईद के पर्व पर दंगा फैलने की पूरी आशंका थी. कांग्रेस नेता ने सीधे CM शिवराज सिंह से पूछा- दंगे भड़काने की साजिश के आरोपी के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं
उधर, सोशल मीडिया पर भी यूजर्स सरकार से सवाल पूछ रहे हैं...उनका कहना है कि बीजेपी नेता से जुड़े होने के कारण मामले को दबाया जा रहा है. अगर आरोपी किसी दूसरे धर्म का होता तो सरकार अब तक एक्शन मोड में आ चुकी होती. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कहा कि मूर्ति से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी दिवाकर चौहान को 2 घंटे में पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान है, पत्नी छोड़कर चली गई... वह मां की मौत के लिये भगवान को जिम्मेदार मानता है. पुलिस ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों को हिन्दू मुस्लिम बनाने से बचना चाहिये!