भारत ने SCO यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (Shanghai Cooperation Organisation) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान को निमंत्रण दिया है. इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) की रिपोर्ट की मानें तो SCO की बैठक का आयोजन 4 और 5 मई को गोवा में होगा. अगर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) इस बैठक के लिए भारत आते हैं तो 12 सालों बाद ये किसी पाकिस्तानी मंत्री की भारत यात्रा होगी.
मालूम हो कि इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर विवादित टिप्पणी के चलते चर्चाओं में थे. मीडिया से बातचीत में एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि भारत पाकिस्तान के साथ अपनी 'नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी' के तहत सामान्य संबंध चाहता है.