भारत के हिंद महासागर (Indian ocean) में सबसे खतरनाक मिसाइल (Dangerous Missile) के परीक्षण के ऐलान करते ही चीन की बेचैनी साफ देखी जा सकती हैं. इस परीक्षण से घबराए चीन (China) ने अपना जासूसी जहाज (Spy Ship) हिंद महासागर की ओर मुड़ा दी है.
ये भी पढ़ें : Sukesh Chandrashekhar: सुकेश चंद्रशेखर का एक और 'लेटर बम'! कहा- जेलर ने लिए करोड़ों रुपये रिश्वत
जानकारी के मुताबिक- चीन ने जिस जहाज को भेजा है, उसका नाम यूआन वांग-5 (Yuan Wang-5) है. इसे दुनिया का महाशक्तिशाली जासूसी जहाज कहा जाता है. हालांकि चीन की इस हरकत पर भारतीय नौसेना (Indian Navy) की पैनी नजर है.
ये भी पढ़ें : BJP का मिशन पंजाब! जयवीर शेरगिल बने प्रवक्ता, अमरिंदर-जाखड़ भी नेशनल टीम में
आपको बता दें कि भारत सरकार की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन खबरों की मानें तो भारत अग्नि-5 या K-5 मिसाइल का परीक्षण कर सकता है. इस मिसाइल की रेंज 5500 किमी तक है.