Ranveer Singh के Nude PhotoShoot पर इतना हंगामा क्यों बरपा है ? जानिए अपने सवालों के जवाब

Updated : Nov 29, 2022 18:38
|
Deepak Kumar Mishra

अपने न्यूड फोटोशूट (Nude PhotoShoot) को लेकर बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों चर्चा के केंद्र में हैं. उन्होंने ये न्यूड फोटोशूट ‘पेपर मैगजीन’ (Paper Magazine) के कवर के लिए करवाया है. इन तस्वीरों में रणवीर अलग-अलग अंदाज में पोज दे रहे हैं. इस फोटोशूट की किसी तस्वीर में वह बिना कपड़ों के लेटे हुए हैं तो किसी में वह खड़े हैं.

रणवीर सिंह का यह फोटोशूट फैंस के बीच तहलका मचा रहा है. इस न्यूड फोटोशूट के बहाने सोशल मीडिया (Social Media) पर रणवीर सिंह को जमकर ट्रोल (Troll) किया जा रहा है. इतना ही नहीं उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं. जो बॉलीवुड एक्टर के बचाव में उतर आए हैं. कुल मिलाकर रणवीर सिंह अपनी इन तस्वीरों से लाइमलाइट में बने हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : Monsoon session 2022: राज्यसभा के 19 सांसद एक हफ्ते के लिए सस्पेंड, सदन में हंगामे के बाद एक्शन

वैसे भी सिल्वर स्क्रीन (Silver Screen) हो या फिर रियल लाइफ, रणवीर ऐसे इंसान हैं जिन्हें चर्चा में रहना अच्छे से आता है. वो अपने अजीबोगरीब अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं और इसमें वो सफल भी होते हैं. लेकिन एक मैगजीन के कवर के लिए कराया गया न्यूड फोटोशूट उन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. पहले जान लेते हैं रणवीर की खुद की दलील...

रणवीर सिंह की की दलील

इस फोटोशूट का विरोध करने वालों को रणवीर सिंह ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया है. एक इंटरव्यू (Interview) में रणवीर ने कहा, 'मेरे लिए फिजिकली नेकेड (Physically Naked) होना बहुत आसान है. मेरी कुछ परफॉर्मेंस में मुझे नेकेड किया गया है. आप उनमें मेरी आत्मा को देख सकते हैं. कितनी नेकेड है वो ? ये तो सिर्फ फोटोशूट है. मैं 1000 लोगों के सामने भी न्यूड हो सकता हूं. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वहां मौजूद लोग थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो जाएंगे.'

इसे भी पढ़ें : Evening News Brief: पंजाब में मान सरकार को झटका, योगी के फैसले से NCR में रहने वालों को मिलेगा बड़ा फायदा

रणवीर सिंह पर केस

न्यूड फोटोशूट कराकर रणवीर सिंह बुरी तरह फंसते जा रहे हैं. मुंबई (Mumbai) के चेम्बूर थाने (Chembur Police Station) में रणवीर सिंह के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. रणवीर के खिलाफ यह FIR एक गैर-सरकारी संस्था (NGO) के ललित टेकचंदानी (Lalit Tekchandani) की ओर से दर्ज कराई गई है.

Shyam Mangaram Foundation नाम के इस NGO ने अपनी शिकायत में लिखा है, 'हम पिछले 6 साल से बच्चों और विधवाओं (Children and Widows) के अच्छे भविष्य के लिए काम कर रहे हैं. रणवीर सिंह की तस्वीरें जिस हिसाब से खींची गई है उससे कोई भी महिला और पुरुष शर्मसार महसूस करेंगे.'

महिलाओं की भावनाएं आहत करने और गरिमा को नुकसान पहुंचाने के आरोप में रणवीर पर IPC की धारा 292, 293, 509 और आईटी (IT) एक्ट की धारा 67(A) के तहत केस दर्ज किया गया है. बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया है, उसके तहत उन्हें कम से कम 7 साल की कैद सजा हो सकती है. 

इसे भी पढ़ें : Monkeypox कितना खतरनाक? भारत में पहले मरीज का डायग्नोसिस करने वाली डॉ. ऋचा चौधरी से जानिए

अलग-अलग धाराओं में सजा का प्रावधान ?

IPC की धारा 292 अश्लीलता (Obscenity), एडल्ट कंटेंट (Adult Content) से जुड़ा है. इस धारा के तहत पहली बार दोषी पाए जाने पर 2 साल की सजा और 2 हजार तक का जुर्माना (Fine) हो सकता है. जबकि दूसरी बार दोषी पाए जाने पर 5 साल की सजा और 5 हजार का जुर्माना लगाया जा सकता है. अगर कोई व्यक्ति 20 साल से कम उम्र के व्यक्ति को ऐसी अश्लील सामग्री बेचता है या दिखाता है तो उसके खिलाफ धारा 293 के तहत केस दर्ज होता है.

पहली बार दोषी पाए जाने पर 3 साल की सजा और 2 हजार तक का जुर्माना और दूसरी बार दोषी पाए जाने पर 7 साल की सजा और 5 हजार का जुर्माना हो सकता है. धारा 509 महिला की गरिमा का अपमान करने से जुड़ा है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम करता है और दोषी पाया जाता है तो उसे 3 साल की सजा और जुर्माना हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : Monkeypox : होमोसेक्स और अनसेफ सेक्स से भी फैल रहा है मंकीपॉक्स ! जानिए क्या है सच्चाई ?

इसी तरह IT की धारा 67 (A) के तहत किसी व्यक्ति पर तब केस होता है, जब वह इलेक्ट्रॉनिक (Electronic) माध्यम से किसी ऐसी सामग्री को पब्लिश (Publish) करता है, जो कामुक (Sensual) हो. इसमें पहली बार दोषी पाए जाने पर 5 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना और दूसरी बार दोषी पाए जाने पर 7 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना हो सकता है. 

संविधान में निजता का अधिकार 

निजता का अधिकार (Right to Privacy) संविधान (Constitution) के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार (Right to Life) और निजी स्वतंत्रता के अधिकार (Right to Personal Liberty) का मूलभूत हिस्सा है. यह संविधान के भाग-तीन के तहत मिले आजादी का ही हिस्सा है. संविधान की अनुच्छेद 21 के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अतिरिक्त उसके जीवन और शरीर की स्वतंत्रता के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता.

हर किसी को अनुच्छेद 21 के तहत सम्मानजनक जीवन का अधिकार है. समाज में गलत नजरों से देखे जाने वाले वेश्यावृति के पेशे पर भी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एक व्यस्क महिला को अपना पेशा चुनने का अधिकार है और उसके इस अधिकार का सम्मान होना चाहिए. लेकिन क्या संविधान में मिले इस अधिकार को आधार बनाकर किसी को भी सार्वजनिक तौर पर अश्लीलता परोसने का अधिकार मिल जाता है.  

इसे भी पढ़ें : UP Politics : क्या योगी सरकार 2.0 में ऑल इज वेल नहीं है, एक साथ 4 मंत्रियों की नाराजगी क्या इशारे कर रहे

ये एक्टर भी करा चुके हैं न्यूड फोटोशूट 

रणवीर सिंह की न्यूड फोटोशूट पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि ऐसा करने वाले रणवीर सिंह पहले एक्टर नहीं हैं. जिन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया हो. इससे पहले भी कई स्टार्स न्यूड फोटोशूट करा चुके हैं. राहुल खन्ना (Rahul Khanna), मिलिंद सोमन (Milind Soman), जॉन अब्राहम (John Abraham) और साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) जैसे एक्टर अपने न्यूड फोटोशूट से सुर्खियां बटोर चुके हैं. हालांकि ये अलग बात है कि इन एक्ट्रर्स का फोटोशूट का मामला कानूनी पचड़े तक नहीं पहुंचा. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर रणवीर के फोटोशूट पर इतना विवाद क्यों हो रहा है? 

रणवीर को किसका मिला साथ ?

रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर जहां उनके कई फैंस का साथ मिला है. तो वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), पूनम पांडे (Poonam Pandey), उर्फी जावेद (Urfi Javed) सरीखे कई बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) ने रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर उनका साथ दिया है. रणवीर सिंह के समर्थन में राम गोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) ने यहां तक कहा कि 'अगर महिलाएं अपनी सेक्सी बॉडी फ्लॉन्ट कर सकती हैं तो पुरुष क्यों नहीं? ये पाखंड है कि पुरुषों को एक अलग मानक से आंका जाता है. पुरुषों को भी महिलाओं के बराबर का अधिकार होना चाहिए.'

इसे भी पढ़ें : President Elections: रायसीना की रेस में यशवंत सिन्हा नहीं, 'कांग्रेस' हारी है! जानिए कैसे?

वहीं आलिया भट्ट का कहना है - 'मुझे अपने पसंदीदा रणवीर सिंह के बारे में कुछ भी नकारात्मक कहना और सुनना पसंद नहीं है. मैं उनसे हमेशा प्यार करती हूं और वह केवल मेरे ही नहीं हर किसी के पसंदीदा कलाकार हैं. रणवीर ने हमें बहुत ही बेहतरीन फिल्में दी हैं. इसलिए हमें उन्हें सिर्फ प्यार देना चाहिए.'

Ranveer SinghBolllywood

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?