केंद्र सरकार ने भारत के टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर्स (Wilful defaulters) यानी इरादतन लोन ना चुकाने वालों की लिस्ट पेश की है. जिन पर भारतीय बैंकों का लगभग 1 लाख करोड़ रुपये बकाया है. मंगलवार को लोकसभा (Loksabha) में एक सवाल का जवाब देते हुए, वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड (Bhagwat Karad) ने खुलासा किया कि टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर्स पर ₹92,570 करोड़ का बकाया है.
ये भी पढ़ें: Corona Alert: यूपी में कोरोना अलर्ट, CM कल कर सकते है बैठक...विदेशों से लौटे लोगों की जांच के निर्देश
इस लिस्ट में भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी सबसे ऊपर है, जिसकी गीतांजलि जेम्स (Gitanjali Gems) कंपनी ने ₹7,848 करोड़ का कर्ज नहीं चुकाया. इसके बाद एरा इंफ्रा पर 5,879 करोड़ रुपये और रीगो एग्रो पर 4,803 करोड़ रुपये का बकाया है.
संसद को ये भी बताया कि बैंकों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 तक पिछले छह सालों में ₹11.17 लाख करोड़ रुपये के खराब लोन बट्टे खाते में डाल दिया है, और इस बैलेंस को बही खाते से हटा दिया है.