चुनाव के दौरान ओपिनियन पोल और एक्जिट पोल (opinion polls and exit polls) की रोक लगाने को लेकर कई तरह की चर्चाएं होती हैं. लेकिन एक सवाल के जवाब में लोकसभा में कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Law Minister Kiren Rijiju in Lok Sabha) ने कहा कि ओपिनियन पोल और एक्जिट पोल पर रोक लगाने का कोई प्रस्ताव उसके विचाराधीन नहीं है. दरअसस सवाल पूछा गया था, 'क्या सरकार चुनाव की घोषणा होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद ओपिनियन पोल और एक्जिट पोल पर रोक लगाने पर विचार कर रही है.'
बता दें चुनावों की घोषणा के बाद ओपिनियन पोल पर रोक लगाने के लिए कई राजनीतिक दल और संस्थान मांग कर चुके हैं. उनका कहना है कि ओपिनियन पोल सच्चे लोकतंत्र को प्रभावित करते हैं.
यह भी पढ़ें: India China Clash: जब रिपोर्टर से राहुल गांधी ने कहा, अब याद आया चाइना, देखें वीडियो