रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच कुछ लोग बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणी याद दिला रहे हैं. बता दें भविष्यवाणी के लिए दुनिया में सबसे फेमस बाबा वेंगा ने कहा था कि रूस दुनिया का स्वामी बन जाएगा और यूरोप बंजर हो जाएगा और फिर कोई रूस को नहीं रोक पाएगा.
उन्होंने ये भी कहा था कि सब कुछ बर्फ की तरह पिघल जाएगा और बस जो रह जाएगा, वो होगी व्लादिमीर पुतिन और रूस की शान. कोई भी रूस के आगे नहीं आएगा और वह दुनिया पर राज करेगा.
ये भी पढ़ें| Ukraine Russia War : जंग के चौथे दिन यूक्रेन से आई दिल दहला देने वाली 8 तस्वीरें