कश्मीरी पंडितों पर आधारित फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर सियासत तेज़ हो गई है. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने सभी विधायकों को अपने साथ फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म लोगों को देखनी चाहिए. साथ ही तत्कालीन सरकार से सवाल भी करना चाहिए कि जब ऐसा हो रहा था तो सरकारें क्या कर रही थी?
The Kashmir Files: नोएडा-अलीगढ़ में शो के दौरान हंगामा, लगा ये आरोप
उधर, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत अन्य BJP शासित राज्यों के बाद अब कांग्रेस (Congress) शासित छत्तीसगढ़ में फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "आज अगर छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार होती तो आपको कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के साथ हुए अन्याय को देखने और समझने से रोका ना जाता. फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ अब तक टैक्स फ्री (tax free) हो गई होती. कांग्रेस सच से डरती है, वो एक फ़िल्म से डरी हुई है.
असम सरकार (Assam government) ने भी फ़िल्म देखने के लिए सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा (Cm Himanta Biswa ) ने ट्वीट कर लिखा, "यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे सरकारी कर्मचारी #TheKashmirFiles देखने के लिए आधे दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं. उन्हें बस अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करना होगा और अगले दिन टिकट जमा कराना होगा.") वहीं मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह ने पुलिसकर्मियों को फिल्म देखने के लिए एक दिन की छुट्टी की घोषणा की थी.
वहीं, डालमिया ग्रुप (Dalmia Group) ने दिल्ली में अपने कर्मचारियों और उनके स्पाउस (spouse) के लिए 18 से 20 मार्च के बीच फ़िल्म की टिकट बुक करने की घोषणा की है, जिसका खर्च कंपनी उठाएगी. कंपनी ने एक लेटर जारी कर कर्मचारियों से फॉर्म भरने करने की बात कही है. कंपनी की इस पहल के लिए फ़िल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Director Vivek Agnihotri) ने ट्वीट कर शुक्रिय अदा किया है.