ऑस्कर सेरेमनी (Oscar Ceremony 2022) में हुए थप्पड़ कांड की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने कहा है कि 'वह 2022 के ऑस्कर समारोह के दौरान हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ (Hollywood star Will Smith) के हास्य अभिनेता क्रिस रॉक (comedian chris rock) को मंच पर थप्पड़ मारने के व्यवहार से परेशान और नाराज है'.
AMPAS के अध्यक्ष डेविड रुबिन (David Rubin) और CEO डॉन हडसन (Dawn Hudson) ने अकादमी के सदस्यों को एक पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि संगठन जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगा. जिसमें कुछ सप्ताह का समय लग सकता है. पत्र में कहा गया है, ''हम हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के व्यवहार की निंदा करते हैं. अकादमी स्मिथ पर उचित करेगी.
बता दें कि रविवार को ऑस्कर पुरस्कारों (Oscar Awards) के 94वें संस्करण दौरान मंच पर हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने हास्य कलाकार क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया था. दरअसल विल को फ़िल्म 'King Richard' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. जब अभिनेता अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे तो होस्ट ने उनकी पत्नी जेडा पिंकेट (Jada Pinkett Smith) को लेकर मज़ाक़ कर दिया. विल इस मज़ाक़ से इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने स्टेज पर ही होस्ट को थप्पड़ मार दिया. कुछ समय बाद विल को ग़लती का एहसास हुआ और उन्होंने भावुक होकर माफी मांग ली.